Friday, January 16, 2009

Sai Mere mujhae lagae bhala download Mp3

Dear Readers,
This song is based on very famous sufi quawali .While listening to this song one gets carried away to the abode of the Lord.
Jai Sai Ram .

साई मेरे ,साई मेरे ,साई मेरे
मुझे लागे भला तेरा आंगन शिर्डी का हे दाता तुम्हारे द्वार पे आकार
मिला सुख चैन बराबर दया के तुम हों सागर ,
साई मेरे .....

साई तेरी शिर्डी मन भावन है
गंगा जमुना सी पावन है
दुखियों को दे ,दुखियों को दे ,दुखियों को दे
प्यार सदा यही आंगन शिर्डी का हे दाता तुम्हारे द्वार पे आकार
मिला सुख चैन बराबर दया के तुम हों सागर
साई मेरे .


नीम तले जब धूनी रमाई
सारे जग को महिमा दिखाई
पानी से भी,पानी से भी,पानी से भी
दीप जले इसीआंगन शिर्डी में हे दाता तुम्हारे द्वार पे आकार
मिला सुख चैन बराबर दया के तुम हों सागर
साई मेरे ..

सबका मालिक एक है प्यारा यह कहना है साई तुम्हारा
जग को यही तो ,जग को यहो तो ,जग को यही तो
दे संदेसा तेरा आंगन शिर्डी का ,हे दाता तुम्हारे द्वार पे आकार
मिला सुख चैन बराबर दया के तुम हों सागर
साई मेरे ..

श्रद्धा सबुरी का संगम हों
जब तक की सरगम हों
जीवन अर्पण ,जीवन अर्पण ,जीवन अर्पण
हम ने किया इसी आंगन शिर्डी में हे दाता तुम्हारे द्वार पे आकार
मिला सुख चैन बराबर दया के तुम हों सागर
साई मेरे ...

To download the song click in the link below.


Sai Mere mujhae lagae bhala .mp3

logo© Shirdi Sai Baba Sai Babas Devotees Experiences Sai Baba Related all Details

No comments:

Post a Comment