Monday, September 15, 2008

Man mein ganth padi mere Sai -Mp3 download


Sairam Dear All,
This song is also from the same album ,depicting the confusion of human mind and how it expresses to Sri Sai.
This beautiful Sai song is sung by Anup Jalota .The lyrics of songs are very well expressed by the singer Sri Anup Jalota and the music is very light yet very effective in conveying the message .



मन में गांठ पड़ी मेरे साई

मन में गांठ पड़ी मेरे साई,तुम्ही इसको खोलो,
अन्धकार को दूर करो साई

मन की अँखियाँ खोलो मेरे मन की अँखियाँ खोलो मेरे .....


प्यार का भाव बनाकर तुमने दुनिया का रंग सजाया ,
प्यार को ही मोह जाल कहा फिर ,
प्यार को ही झुटलाया ख़ुद ही सजाओ ,
ख़ुद ही मिटाओ बोलो साई बोलो मेरे मन की अँखियाँ खोलो,


दौलत ही अपार कहीं पर ,कहीं निर्धन कंगाल,
मूरत घड़ी अति सुंदर कही विकृत रूप विकार,
क्योँ न बनाया एक सा सबको बोलो साई बोलो ,
मेरे मन की अंखिया खोलो मेरे ....



जिव्हा बनाई सब रंग बोले मन पूरे जग डोले,
साँस की चक्की एक सी सबमे लाल लहू तन डोले
करम है फिर भी अलग अलग क्योँ बोलो साई बोलो ,मेरे मन की अंखिया खोलो...


मन में गांठ पड़ी मेरे साई ,तुम्ही इसको खोलो.. ......




To download the song Click Here

Song source sent by -Ryan Faraaz


logo© Shirdi Sai Baba Sai Babas Devotees Experiences Sai Baba Related all Details

No comments:

Post a Comment